राहुल जी आप सवाल बहुत करते हो।
भारत की जनता आप के परदादा से भारत के विभाजन और लाखों मौतों पर सवाल पूछती रही, पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। कश्मीर की समस्या पैदा करी, कोई जवाब नहीं दिया। चीन और पाकिस्तान अवैध रूप से भारत की भूमि पर कब्जा कर के बैठ गए, राहुल जी, परदादा जी ने कोई जवाब नहीं दिया।
आपकी दादी जी ने तानाशाही दिखाई, इमरजेंसी लगाई, आज तक माफी तक नहीं मांगी जवाब दूर की बात। पंजाब में आतंकवाद पनपने दिया, राहुल जी पर कोई जवाब नहीं आया। आपके पिताजी जब सिखों का नरसंहार हुआ, तब उन्होंने कहा कि बड़ा वृक्ष गिरता है तो धरती तो हिलती ही है। राहुल जी ना माफ़ी आई ना जवाब आया। भोपाल गैस कांड में एंडरसन को भगाया, बोफोर्स दलाली कांड.. जनता जिसे आप प्रजा समझते हैं आज तक जवाब मांग रही है।
राहुल जी आपकी मम्मी, जिन्होंने रिमोट के द्वारा 10 वर्षों तक राज किया और अभूतपूर्व घोटालों के रिकॉर्ड उनकी सरकार में कायम हुये, जवाब कहां हैं राहुल जी?
और आप एक से एक बेतुके बच्चों वाले सवाल लेकर पहुंच जाते हैं राजनीति करने..
राहुल जी आप राजनीति कर रहे हैं, पर जनता मजे ले रही है..
आप जनेऊ धारण कर रहे हैं, पर जनता पूरा ड्रामा देख रही है और समझ रही है..
आप जाति और आरक्षण में हिंदू धर्म को बांट रहे हैं, राहुल जी, जनता कांग्रेस पर और क्रोधित हो रही है..
राहुल जी अब तो आप की ताजपोशी हो रही है, कांग्रेस के भले के बारे में सोचिए, इस तरह से सवाल पूछना बंद कर दीजिए, शायद कांग्रेस बच जाए। वैसे जीतेगी भाजपा ही ;)
#PST #JABALPUR #rahulgandhi #joke #pappu #congress #chorUPA #elections #trustBJP #BJP #Gujarat #Question
भारत की जनता आप के परदादा से भारत के विभाजन और लाखों मौतों पर सवाल पूछती रही, पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। कश्मीर की समस्या पैदा करी, कोई जवाब नहीं दिया। चीन और पाकिस्तान अवैध रूप से भारत की भूमि पर कब्जा कर के बैठ गए, राहुल जी, परदादा जी ने कोई जवाब नहीं दिया।
आपकी दादी जी ने तानाशाही दिखाई, इमरजेंसी लगाई, आज तक माफी तक नहीं मांगी जवाब दूर की बात। पंजाब में आतंकवाद पनपने दिया, राहुल जी पर कोई जवाब नहीं आया। आपके पिताजी जब सिखों का नरसंहार हुआ, तब उन्होंने कहा कि बड़ा वृक्ष गिरता है तो धरती तो हिलती ही है। राहुल जी ना माफ़ी आई ना जवाब आया। भोपाल गैस कांड में एंडरसन को भगाया, बोफोर्स दलाली कांड.. जनता जिसे आप प्रजा समझते हैं आज तक जवाब मांग रही है।
राहुल जी आपकी मम्मी, जिन्होंने रिमोट के द्वारा 10 वर्षों तक राज किया और अभूतपूर्व घोटालों के रिकॉर्ड उनकी सरकार में कायम हुये, जवाब कहां हैं राहुल जी?
और आप एक से एक बेतुके बच्चों वाले सवाल लेकर पहुंच जाते हैं राजनीति करने..
राहुल जी आप राजनीति कर रहे हैं, पर जनता मजे ले रही है..
आप जनेऊ धारण कर रहे हैं, पर जनता पूरा ड्रामा देख रही है और समझ रही है..
आप जाति और आरक्षण में हिंदू धर्म को बांट रहे हैं, राहुल जी, जनता कांग्रेस पर और क्रोधित हो रही है..
राहुल जी अब तो आप की ताजपोशी हो रही है, कांग्रेस के भले के बारे में सोचिए, इस तरह से सवाल पूछना बंद कर दीजिए, शायद कांग्रेस बच जाए। वैसे जीतेगी भाजपा ही ;)
#PST #JABALPUR #rahulgandhi #joke #pappu #congress #chorUPA #elections #trustBJP #BJP #Gujarat #Question
No comments:
Post a Comment