Saturday, March 30, 2019

बुरा ना मानो पप्पू है?

बुरा ना मानो पप्पू है..

राउल विंसी, राउल का पहला राजनैतिक गुरू लालू यादव था। लालू यादव जिसने जीवन भर मसखरे की छवि बनाकर कर अपने बड़े बड़े भ्रष्टाचार और गलतियों को छुपाए रखा। सब उसको जोकर की तरह लेते थे और वह अपना उल्लू सीधा करता रहा। गुरु ने चेले को भी वैसे ही तैयार किया। राहुल विंसी भी पप्पू की छवि बना कर धीरे धीरे कांग्रेस का अध्यक्ष बन गया। यह किसी पप्पू का काम नहीं है, इसके लिए बहुत धूर्तता चाहिए। जिसके लिए यह परिवार मशहूर है।

बदलते परिदृश्य में जब केजरीवाल राजनीति में उभरा, तब  राउल ने अपना गुरु बदल लिया और झूठ बोलने में महारत हासिल कर ली।

ऊपरी दिखावे पे यह कुछ भी बन जाए, पर  भीतर से बहुत घाघ है।

सब सोचते रहे कि बिना किसी मुद्दे के यह राफेल राफेल चिल्ला रहा है पर ये अकारण नहीं था, हजारों करोड़ की दलाली मिलती यदि यह सौदा निरस्त हो जाता।
बिना कोई घोटाला साबित हुए सबसे ईमानदार प्रधानमंत्री को चोर बोल रहा है, तो यह सब अकारण नहीं है। अरे जिस नरेंद्र दामोदरदास मोदी का ना कोई घर है, ना बीवी ना बच्चा, वो क्या भ्रष्टाचार करेगा। जो अपनी तनख्वाह तक दान कर दे, ऐसे संत पुरुष, भारत माता के सपूत को चोर बोलते हो तेरे पे तो हर भारतीय को एक एक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए। धिक्कार है तेरे पर।

इसका मुख्य सलाहकार सैम पित्रोदा, जिसने अभी अभी पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर पाकिस्तान को आतंकवाद पर क्लीन चिट दी। ना सिर्फ पुलवामा हमले पर, बल्कि मुंबई हमले पर भी। यह भी जुबान की फिसलन नहीं थी.. सोची समझी साजिश के तहत विदेशों में फैले हुए भारत के दुश्मनों से कांग्रेस के लिए धन बल की सहायता और समर्थन हासिल करने का एक और देशद्रोही तरीका था।

यह पोस्ट लिखने का एक ही आशय है, कि राउल विंसी जिसको भारत के वोटर राहुल गांधी के नाम से जानते हैं उसको पप्पू समझने की भूल ना करें। नाही भारत के भक्त और भाजपा समर्थक पप्पू को पप्पू बोले, क्योंकि इससे उसके पाप थोड़े हल्के लगते हैं।

बल्कि उसको राहुल गांधी भी ना बोले। जो नाम उसकी अंतरराष्ट्रीय पहचान है - राउल विंसी, उसको इसी नाम से बुलाया जाए

भारत माता की जय।।

#raulvinci #rahulgandhi #chorUPA #congress #elections #Modi #Bharat #trustBJP #BJP #PST #JABALPUR #pappu #fail

Sunday, January 6, 2019

विचारधारा

आवश्यक नहीं कि मैं संघ और भाजपा समर्थक हूं तो मैं ही सही हूं, कहीं कोई कांग्रेसी या शिव सैनिक भी सही हो सकता है। अपनी सोच दूसरे पर थोपना अच्छी बात नहीं, दूसरे की सोच का भी सम्मान होना चाहिए। अपनी विचारधारा पर गर्व करना अच्छी बात है, पर दूसरे की विचारधारा को नीची दृष्टि से देखना गलत बात है। दूसरे दल का विरोध तभी करें जब आप उसको भलीभांति जानते हों। सतही जानकारी लेकर कुछ भी तर्क देना गलत बात है। और यदि आप अपनी विचारधारा को अच्छी तरह जानते समझते हैं, तो आप किसी दूसरे की विचारधारा की बुराई कर ही नहीं सकते।
आप अपने पथ पर अच्छे काम करें, दूसरे अपने पथ पर चलकर देश सेवा करें। हां, राष्ट्र के अहित का कोई भी कार्य कहीं भी हो रहा हो, चाहे वह स्वयं की पार्टी द्वारा हो या दूसरे की पार्टी द्वारा, उसका विरोध हर प्लेटफार्म पर तत्काल किया जाना चाहिए। राजनीति और राष्ट्र नीति के बीच रेखा खींचनी आवश्यक है।
सभी उम्मीदवारों को विधानसभा चुनावों के लिए शुभकामनाएं, वंदे मातरम् ..

#MP #elections #candidates #BJP #TRUSTBJP #congress #rahulgandhi #Modi #JABALPUR #Bharat #PST