Tuesday, March 24, 2009

चिदंबरम को IPL की और .. प्रियंका राबर्ट वढेरा को गीता याद आयी?

अब ये भाजपा को राष्ट्रधर्म सीखाएँगे .. यहाँ ये का तात्पर्य चिदंबरम से है. IPL वाले जब चिल्ला चिल्ला के इनसे पूछ रहे थे कि मैच करने की औकात है या नहीं ? तब इनको बिच्छू काट गया था, अब जब कांग्रेस शासित राज्य महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश ने हाथ खड़े करे और मैच बाहर करवाने का निर्णय लिया तो अब पी चिदंबरम अन्ना कह रहे हैं कि भैया राजनीति न करो - चुनाव सर पे हैं, जूते पड़ जाएँगे.
ये हैं हमारे देश के गृह मंत्री .. जो मैच न करवा पाने कि अपनी अक्षमता को छुपाने अब गुजरात के दंगे याद दिलाने लगे, उसको राष्ट्रीय शर्म बताने लगे. अब इतिहास खोदने चले हो तो हम कहाँ से शुरू करें चिददु अन्ना ?
शहीद भगत सिंह की फांसी न रुकवाना !
नेताजी सुभाष जी को जीते जी मृत घोषित करना !
प्रधानमंत्री बनने के लिए देश का विभाजन करना! आपातकाल लगाना !
84 के शर्मनाक दंगे !
बोफोर्स कांड !
सूटकेस कांड !
श्री राम सेतु तोड़ने का कुत्सित प्रयास !
श्री राम को काल्पनिक बताना !
शिव जी - बाबा अमरनाथ के मंदिर को एक इंच जमीन न देने का प्रयास !
परमाणु समझौते में अमेरिका को खरबों रुपये देना !
हिन्दुओं को आतंकवादी कहना !
!!
अरे चिद्दू भैया.. फस जाओगे.. मत उलझो .. i am sorry बोल दो .. अंग्रेजी या इतालवी में .

अब प्रियंका वढेरा के बारे में क्या कहें ..
जब उसकी पार्टी के गृह मंत्री की तारीफ़ में एक पन्ना लग गया..
यदि इनके परिवार कि तारीफ़ करनी शुरू करी तो मेरा बहुमूल्य समय ख़त्म समझो
और जो क्रोध में खून खौलेगा वो अलग ..
तो इस विषय पर उनके लिए जवाब - आप सब ही लिखिए..
आपके विचार आमंत्रित हैं
जय हिंद





Web Site Counter


Free Counter

contact : ashithakur@yahoo.co.in

Thursday, March 19, 2009

हंगामा है क्यों बरपा !!

परिचय : 29 वर्षीय वरुण गाँधी, भाजपा के लोकसभा चुनाव में पीलीभीत क्षेत्र से उम्मीदवार.
जुर्म : आक्रामक मुद्रा में कठोर शब्दों का प्रयोग. स्वयं का बचाव न कर पाना.
दंड : समस्त मीडिया द्वारा उल्लेहना और अपमान.

जबकि स्वयं वरुण ये कह रहे हैं न ये आवाज़ उनकी है, न ये शब्द उनके हैं.
इतनी सी बात है.. राजनेतिक रोटियां सकने से पहले न्यायपालिका का निर्णय तो आ जाने दो अधीरों.
वैज्ञानिक ढंग से जांच तो हो जाने दो. फिर नतीजा आने पर खुद ही मुह न छिपाना पड़ जाये.