Friday, October 16, 2009

शुभ दीपावली





मैं स्वर्ग हो के आया, उपहार हजार लाया
हर घर मैं सुख समृद्धि, सपने हजार लाया
विश्व विजयी भारत पुनः अखंड होगा
राम राज्य होगा, धर्म प्रचंड होगा
बाढ़ कहर ढाए, आतंक सर उठाये
खुशहाली बढती जाए, फ़िर ऐसा सफर होगा
सपनो की ऐसी दुनिया, अपनों के बीच होगी
दीपावली मैं कामना है, ऐसा अवश्य होगा

भगवन राम के आशीर्वाद से आपका जीवन विजय और वीरता से भरा हो.
भगवान् आपके जीवन को देश - समाज - धर्म के हित मैं कार्य करने हेतु सक्षम बनाये रखे.
जय श्री राम

- प्रियंक सिंह ठाकुर
जबलपुर

No comments: