जश्न कर ले यार तू जिंदा है
फख्र कर ले यार तू जिंदा है
जिस जहाँ में अधिकतर मुर्दा हैं रहते
सर उठा के चल रहा, तू जिंदा है
हार के टूटे हुए इन हौसलों में
सागर में तिनका सही, तू जिंदा है
लुट चुके कुछ इश्क में, मर भी गए कुछ
आज भी कुछ मनचला, तू जिंदा है
जीत ले संसार, तू जिंदा है
हर घड़ी त्यौहार, तू जिंदा है
प्रियंक
Wednesday, September 23, 2009
तू जिंदा है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment