Wednesday, September 23, 2009

तू जिंदा है


जश्न कर ले यार तू जिंदा है
फख्र कर ले यार तू जिंदा है

जिस जहाँ में अधिकतर मुर्दा हैं रहते
सर उठा के चल रहा, तू जिंदा है

हार के टूटे हुए इन हौसलों में
सागर में तिनका सही, तू जिंदा है

लुट चुके कुछ इश्क में, मर भी गए कुछ
आज भी कुछ मनचला, तू जिंदा है

जीत ले संसार, तू जिंदा है
हर घड़ी त्यौहार, तू जिंदा है

प्रियंक

No comments: