परिचय : 29 वर्षीय वरुण गाँधी, भाजपा के लोकसभा चुनाव में पीलीभीत क्षेत्र से उम्मीदवार.
जुर्म : आक्रामक मुद्रा में कठोर शब्दों का प्रयोग. स्वयं का बचाव न कर पाना.
दंड : समस्त मीडिया द्वारा उल्लेहना और अपमान.
जबकि स्वयं वरुण ये कह रहे हैं न ये आवाज़ उनकी है, न ये शब्द उनके हैं.
इतनी सी बात है.. राजनेतिक रोटियां सकने से पहले न्यायपालिका का निर्णय तो आ जाने दो अधीरों.
वैज्ञानिक ढंग से जांच तो हो जाने दो. फिर नतीजा आने पर खुद ही मुह न छिपाना पड़ जाये.
Thursday, March 19, 2009
हंगामा है क्यों बरपा !!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment