Friday, January 30, 2009

मेंगलोर पब काण्ड

मुतालिक की श्री राम सेना ने जो किया
सरासर ग़लत किया
ये सब हथकंडे सस्ती लोकप्रियता के अलावा कुछ नही देते..
वह भी अगर सामने वाला बदनामी को लोकप्रियता समझे , तब
इन सब कुकर्मो से इन कर्मो का उद्देश्य वाकई खटक जाता है
और उस को, विचारधारा के पुराने समर्थक भी साथ नही देते
यदि, राजस्थान के और कर्नाटक के मुख्यमंत्री पब कल्चर के खिलाफ वक्तव्य
देते तो उनको प्रशंसा मिलती. परन्तु, इस काण्ड के बाद उनके बयान
को मुतालिक के समर्थन के रूप मैं पेश किया जा रहा है
खैर
जो हुआ सो हुआ
नारी का अपमान, चाहे जो कारण हो
हिन्दुस्थान को मंजूर नही है
यह निंदनीय & सजा योग्य कार्य है
जय हिंद

No comments: