Wednesday, November 12, 2008

साध्वी का सच


कांग्रेस के सिमी प्रेम का परिणाम है मालेगाँव कांड
बजरंग दल को आतंकी घोषित न कर पाने का मलाल है मालेगांव कांड
आर एस एस के प्रखंड राष्ट्र प्रेम के बढ़ते प्रभाव का भय है मालेगांव बम कांड

आज तक कभी किसी आतंकवादी के पीछे पूरा तंत्र नही पड़ा
आजतक कभी किसी आतंकवादी का ४-४ बार नार्को टेस्ट नही हुआ
ये बौखलाहट है सोनिया तंत्र के हार की, ये खीज है उनके ग़लत पड़े दांव की

पर आह, यह परिणाम है सोये हुए असहाय जीर्ण हिंदू समाज का
मजाल है की विश्व में कोई हिंदू पेंटर हुसैन जैसे किसी मुस्लिम भगवन की नग्न तस्वीर बनाये
मजाल है की विश्व में कोई ईसाई धर्म के ऊपर आतंकवादी जैसा शब्द जोड़े
मजाल है की भारत में हज के लिए दी जाने वाला दान बंद किया जाए

पर, भारत में हिन्दुओं के अराध्य भगवन श्री राम के अस्तित्व पे हमारी ही सरकार हलफनामा देती है
भारत में बाबा अमरनाथ को दान में दी गयी भूमि वापस ले ली जाती है
भारत में श्री राम जन्मभूमि पर बने मन्दिर को तोड़ कर बाबर मज्जिद बनता है और स्वतंत्र भारत में उसपर पुनः मन्दिर बनाना स्वतंत्रतता पाने से भी कठिन जान पड़ता है

तभी तो हमारे आदर्शों ने कहा है - यदि हिंदू अभी नही जागा, तो दोबारा अवसर तक नही मिलेगा
वंदे मातरम
जय श्री राम

No comments: