Friday, September 30, 2011

एक वोट की कीमत इस देश का भविष्य है


एक वोट की कीमत इस देश का भविष्य है.. 
एक वोट जिसके लिए हम देशभक्त चिंतित रहते हैं कि ग़लत पार्टी के पक्ष में मत न पड़ें, वो वोट ५० रुपये में बिक जाता है.
एक वोट जिसको एक गरीब अज्ञान पाँच साल में एक बार मिलने वाली शराब की बोतल और दावत समझता है.
.
भारत माँ के विकास के आगे सबसे बड़ा सवाल और सबसे बड़ी समस्या यह बिका और बहका हुआ "एक वोट" ही है. आपके , मेरे और हमारे राष्ट्रपति - प्रधानमंत्री का वोट भी उस अनपढ़ - अज्ञान के वोट के बराबर है जो इन भ्रष्ट राजनेताओं के जाल में आ जाते हैं. मैं रोटरी क्लब का पुराना सदस्य हूँ, वहाँ भी जब चुनाव होते हैं तो हर क्लब को उसके आकार और क्षमता के आधार पर वोट करने की ताकत मिलती है..जबकि देश चलने के लिए जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया है.
उसमे देश में बस जन्म लेना ही एक योग्यता है, और हर कोई बराबर का योग्य है...
.
जरा सोचिये, इस प्रारूप पर यदि एक डॉक्टर या इंजिनियर को 4 वोट, ऍम. बी. ऐ / टीचर / स्नातक को 3 वोट , १२ वी पास को 2 वोट, और बाकी सबको १ वोट डालने को मिलें, तो क्या ये छोटी मोटी मौकापरस्त क्षेत्रीय पार्टी पनप पातीं ? तब क्या ये रेल में भर भर के रैली निकलतीं ? क्या ये मोल-भाव कि राजनीति होती ?
ये एक गंभीर विषय है जो पूरे भारत का भविष्य बदल देगा , प्रजातंत्र में एक गुणवत्ता लाएगा.
पर ये बस सोचने से नही होगा..
:
जैसे में अपने दिन में से २ घंटे राष्ट्र के हित में सोचने में समर्पित करता हूँ, आप सब भी अगर ये भाव जगाएं तभी हम इस ओर एक कदम बढ़ सकेंगे.
यह एक सुझाव नहीं, एक विचार मात्र है. हम सभी इस दिशा में एक बार सोचना तो प्रारंभ करें, एक से एक विचार जन्म लेंगे और भारत फिर मुस्कुराएगा.और भारत जो मुस्काया तो विश्व भी मुस्काये बिना नहीं रहेगा. भारत की आदत ही पुरानी है, की हम तभी प्रसन्न रहते हैं जब सारे प्रसन्न रहें.
          जय भारती...
                                 जय श्री राम..
                                                         जय हिंद...
                                                                             प्रियंक..
                                                         
                                                                             ashithakur@yahoo.co.in

No comments: