बड़े शर्म की बात है कि हिंदू हित की बात करने वाले , वोट की राजनीति मैं देश को बांटने वाले काम कर रहे हैं.
बड़े शर्म की बात है कि दो दिन अखबार की सुर्खियाँ बनने के लिए भाई को भाई से लड़ने का पाप कर रहे हैं.
और सबसे शर्म की बात तो ये है की बाकि सब राजनेतिक दल खामोश हैं कि कहीं मराठी वोट या बिहारी वोट उनसे नाराज़ न हो जाएँ.
पाप करने वाला तो पापी होता है पर पाप देख कर चुप रहने वाला ज्यादा बड़ा पापी होता है. पापी को तो नरक मैं सजा मिलेगी पर पाप देखने वाले को उसकी सजा ख़ुद निर्धारित करनी होगी.
एक बार कोई देशभक्त प्रधानमंत्री बन जाए, बस एक बार.. फ़िर इन सब पिट्ठुओं को सरे आम कोड़े लगाये जाएँ..
एक बार फ़िर राज्य कि सीमाएं निर्धारित हों और सीधी लकीर खींच कर अमेरिका जैसे २०-२५ राज्य- बराबर क्षेत्र के बना दिए जाएँ.. इस से ये क्षेत्र वाद के दम पे राजनीति करने वाले कटोरा ले कर सड़क पे आ जाएँ.
मुझे आज अपने एक समय शिव सेना विचारधारा का समर्थक होने पर अफ़सोस हो रहा है..
भारत एक था - एक है - एक रहेगा..
आ जाओ अंग्रेज और अंग्रेजियत कि कितनी भी संतानों, बांटने कि कोशिश करोगे तो ख़ुद बंट जाओगे..
अगर मेरे अलावा इन देश द्रोहियों के बयानों पर और किसी का खून खौला हो तो इस लेख को हजारों तक पहुँचायें.. कुछ तो करो जिस से पता चले कि सब गूंगे नही हैं !!
एक बार फ़िर
जय हिंद
Free Counter
Wednesday, March 5, 2008
राष्ट्र द्रोह का मुक़दमा चलाओ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment