मोदी भाई को जीत की बधाई -
अब राष्ट्रीय राजनीति मैं एक बदलाव सुनिश्चित है. भारतीय जनता पार्टी को अब ढुलमुल रवैया छोड़ कर हिंदू वादी पार्टी बनना होगा. ये एक विचारधारा की जीत है. ये हिंदू स्वाभिमान की जीत है. ये कांग्रेसी सियारों के हूंकने का प्रतिकार है. ये सोनिया गाँधी और करूणानिधि जैसे श्री राम विरोधी जीवों के बहिष्कार की शुरुआत है. ये वो युद्ध है जो मुग़लों के आक्रमण और अंग्रेजों के गुलामी से प्रारम्भ हुआ था, उसका समापन हिन्धू स्वाभिमान और गौरव गाथा के साथ विश्विजय होने पर ही समाप्त होगा. हिंदू सब धर्म का सम्मान करते हैं, चाहे अन्य धर्म हिंदू से बेवजह घबराते हों. हिंदुत्व भारत मैं रहने वाले हर धर्म के लोगों की जीवन शैली का नाम है. यह एक राम राज्य को आदर्श मानने वाली पवित्र मानसिकता है. आइये इस विचार को स्वीकारें .
जय हिंद, जय भारत
प्रियांक ठाकुर
priyanksinghthakur@rediffmail.com
src="http://pagead2.googlesyndication.com/pagead/show_ads.js">
src="http://pagead2.googlesyndication.com/pagead/show_ads.js">
Monday, December 24, 2007
मोदी भाई को जीत की बधाई -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment